Barmer जनसुनवाई में 19 में से 6 शिकायतों का हुआ निपटारा
Jul 12, 2024, 07:59 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, शहर के पंचायत समिति परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र पर गुरुवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। एसडीएम राजेश कुमार ने परिवादियों की शिकायतें सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
इस दौरान कुल 19 परिवाद प्रस्तुत हुए, जिनमें से 6 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। अन्य परिवादों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपकर समय पर सुनवाई कर निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल, आयुक्त मघराज डूडी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।