Aapka Rajasthan

Barmer भजन संध्या में देर रात तक भजन प्रस्तुत किए गए

 
Barmer भजन संध्या में देर रात तक भजन प्रस्तुत किए गए

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद कैलाश चौधरी की स्वर्गवासी मां चुकीदेवी की पावन पुण्यतिथि पर शुक्रवार शाम को पैतृक गांव घडोई नाडी (जानियाना) में भजन संध्या आयोजित हुई।

भजन संध्या के दौरान गायक प्रकाश माली सहित क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन कलाकारों की ओर से सुमधुर भजनों की प्रस्तुती दी गई। वहीं जसनाथी सिद्ध-संतों ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थिति महानुभावों का मन मोह लिया। जसनाथी संत पुरनाथ के सान्निध्य में कलाकारों ने फतेह फतेह का नाद करते हुए अग्नि नृत्य की प्रस्तुतियां दी।

इस दौरान कालल देव सती माता धाम कतरियासर के महंत मोहननाथ महाराज, जसनाथ आश्रम लीलसर के महंत मोटनाथ महाराज, महंत जेठनाथ महाराज, जसनाथी कलाकार पूरनाथ, राज्य मंत्री केके बिश्नोई, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, बाड़मेर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा, भाजपा नेता बालाराम मूढ़ सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।