Aapka Rajasthan

Barmer खुदा के समक्ष सजदा कर शांति और समृद्धि की प्रार्थना की

 
Barmer खुदा के समक्ष सजदा कर शांति और समृद्धि की प्रार्थना की

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, ईदुल अजहा पर्व के अवसर पर मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी की ओर से ईदगाह पर मिलन समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़मेर जैसलमेर एवं बालोतरा सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि मजहब हमें इंसान को इंसान बनाए रखना सिखाता है। हमारे धार्मिक त्यौहार दूसरों को भी अपनी खुशहाल जिंदगी में शामिल करने और खुशियां बांटने का संदेश देते हैं। नगर परिषद सभापति दीपक माली ने कहा कि ईद मिलन खुशियों का पर्व है। सीआईडी ​​बीएल पुलिस निरीक्षक राशिद अली ने कहा कि शिक्षा के बिना मुस्लिम समाज तरक्की नहीं कर सकता।

पहली बार सिंधी मुस्लिम छात्रावास के 72 विद्यार्थियों का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हुआ है, जो मुस्लिम समाज के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के प्रधान हाजी असलम खान तंवर, उप प्रधान मुख्तियार भाई नियारगर, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इलियास तेली, सह कोषाध्यक्ष रहमतुल्लाह खान कुम्हार, सहसचिव शौकत शेख, सहसचिव टीपू सुल्तान व अब्दुल जब्बार तेली ने अतिथियों का स्वागत कर शुभकामनाएं दी।

अखिल भारतीय कौमी एकता कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नजीर मोहम्मद ने हिन्दू मुस्लिम एकता पर जोर देते हुए बाड़मेर की कौमी एकता को मानवता की मिसाल बताया। जामा मस्जिद के सज्जादानशीन इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी ने कुर्बानी की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंसान अल्लाह की बनाई हुई चीज है और अल्लाह के प्रति समर्पित रहने की सीख दी। कमेटी सचिव अबरार मोहम्मद ने बताया कि मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी आम मुस्लिम समाज की ओर से सांसद उम्मेदराम बेनीवाल व सीआईडी ​​बीएल पुलिस निरीक्षक राशिद अली को राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।