Aapka Rajasthan

Barmer महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा

 
Barmer महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, शहर के श्रीमाली ब्राह्मण समाज की ओर से महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव का महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समाज अध्यक्ष कांतिलाल व्यास ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम का उत्साह के साथ मनाया। महोत्सव के द्वितीय दिवस रात्रि को प्रतिभा व भामाशाह सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रतिभा सम्मान समारोह में 8वीं, 10वीं, 12वीं व उच्च शिक्षा में अच्छे अंक लाने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों, बालक-बालिकाओं की ओर से नृत्य, कविताओं व गीत की प्रस्तुति दी गई।

जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्राकट्योत्सव के तीसरे दिन सुबह पंडितों की ओर से श्री सूक्त पाठ व महालक्ष्मी मंदिर में ध्वजा चढ़ाई गई। इसके पश्चात दोपहर को शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महालक्ष्मी मां, राधा-कृष्ण, दुर्गा मां, काला भैरू व गोरा भैरू की झांकी में बालक-बालिकाओं की ओर से तैयार कर आकर्षण रही।

पीछे समाज के युवा, बड़े व मातृ शक्ति भी बढ़ी संख्या में मौजूद रही। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग से निकली जहां जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा महालक्ष्मी मां को नोटों की माला पहनाकर सभापति सुमित्रा जैन, सुरेश जैन, गौतम जैन की ओर से व समाज अध्यक्ष को साफा पहनाकर कर स्वागत किया गया।

शाम को शोभायात्रा महालक्ष्मी मंदिर पहुंची, जहां महाआरती का आयोजन किया गया। इसके पश्चात प्राकट्योत्सव में सहयोग करने वाले भामाशाह श्रीसूक्त व महालक्ष्मी अभिषेक पंडित प्रमोद दवे, सम्मान समारोह पुरस्कार सुरेंद्र, धर्मेंद्र दवे कृष्णा ग्रुप, महाप्रसादी सेवा मंडल की ओर से रखी गई। रजत पदक डॉ. रामचंद्र शर्मा की स्मृति में इनके पुत्र संजय शर्मा व अजय शर्मा को माला पहनाकर स्वागत किया। इस आयोजन में कैलाश नारायण दवे, मांगीलाल असाड़ा, सत्यनारायण अवस्थी, महेंद्र दवे, रमेश त्रिवेदी, सूर्यप्रकाश दवे, अरुण दवे, अशोक अवस्थी, हेमंत व्यास, यज्ञदत्त त्रिवेदी, जितेंद्र दवे, अमित दवे, प्रमोद व्यास, अजय शर्मा, मनीष दवे, विपिन दवे व मातृ शक्ति में शशिकला अवस्थी, शोभा दवे, ममता दवे, चित्रा व्यास सहित बडी संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे।