Aapka Rajasthan

बाड़मेर पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपियों की निकाली परेड, पुलिस की कार्यवाही का वीडियो आया सामने

आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम करने के लिए बाड़मेर पुलिस ने शुक्रवार को प्रमुख बाजार सहित मुख्य मार्गों पर आरोपियों की पैदल परेड निकाली। इस दौरान मुख्य आरोपी समेत तीन बदमाशों के हाथों हथकड़ी लगी हुई थी.......
 
yt

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम करने के लिए बाड़मेर पुलिस ने शुक्रवार को प्रमुख बाजार सहित मुख्य मार्गों पर आरोपियों की पैदल परेड निकाली। इस दौरान मुख्य आरोपी समेत तीन बदमाशों के हाथों हथकड़ी लगी हुई थी।

बता दें कि बदमाशों ने दिनदहाड़े पिस्टल, धारदार हथियार, लाठी-डंडाें व सरियों से दुकानदार और उसके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दहशत फैलाई थी। पुलिस ने सुबह 11 से साढ़े 12 बजे तक आरोपियों की करीब दो किलोमीटर लम्बी परेड निकाली। 3 दिन पहले किराना दुकानदार पर जानलेवा हमला करने वाले 3 बदमाशों को बाड़मेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस ने अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए शहर में पैदल परेड करायी. इस दौरान आरोपियों के हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी. उनके साथ बाड़मेर डीएसपी रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में सशस्त्र कमांडो थे।

डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने कहा- नवले ने मिल के पास धारदार हथियार और पिस्तौल लहराकर दुकानदार के साथ मारपीट की थी. इस सिलसिले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. सुभाष चौक से कोर्ट तक मार्च निकालने के बाद इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जिला पुलिस का उद्देश्य जनता में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करना है, जिसके चलते ये हथकड़ी पहनकर शहर में पैदल घूमा गया है.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को शहर में घुमाया.

8 जुलाई को बाड़मेर स्थित मिल मिल जय अम्बे किराना नवले निवासी जय अम्बे किराना नवले ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी। इसके अनुसार मूलाराम व उसके परिवार के सदस्य अपनी किराना दुकान की दुकान पर बैठे थे। योजना बनाकर स्वरूप सिंह व अन्य बदमाश हाथों में हथियार लेकर आये। दुकान में बैठे लोगों पर हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पीड़ित पक्ष से दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गये. रिपोर्ट पर रीको थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस दौरान हमलावरों में एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल जोधपुर अस्पताल में भर्ती हैं.

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- नवले चक्की के पास किराने की दुकान पर घूरकर मारपीट की वारदात को अंजाम देने के मामले में एएसपी नाजिम अली और त्वरित जांच सेल के बाड़मेर डिप्टी रमेश शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई. इस विशेष टीम में आरोपी जगमाल पुत्र वीर सिंह निवासी जूना पतरासर, करण सिंह पुत्र वेरीसाल सिंह निवासी मुरतला गाला महाबार पीथल से पूछताछ की गई। पुलिस की अलग-अलग टीमें बाकी आरोपियों की तलाश कर रही हैं. पुलिस के अनुसार 7 जुलाई को अंबे की चक्की बाड़मेर में कोल्ड ड्रिंक लेने के साथ प्लास्टिक का गिलास देने की बात पर स्वरूप सिंह पुत्र सगतसिह निवासी पारोन के भतीजे व एक अन्य लड़के में विवाद हो गया तथा आपस में गाली-गलौज की। किराने की दुकान।

स्वरूप सिंह ने दूसरे दिन 8 जुलाई को दिन में दुकानदार मूलाराम को सबक सिखाने की योजना बनाई और पहले अपने दोस्तों के साथ सड़क पर एक कमरे में बैठकर शराब पी। इसके बाद शाम को सभी ने बाइक पर सवार होकर मूलाराम की दुकान पर धारदार हथियार व लाठियों से हमला कर दिया और बाइक लेकर भाग गए।