Aapka Rajasthan

Barmer पुलिस ने अवैध शराब से भरी पिकअप जब्त की, युवक गिरफ्तार

 
Barmer पुलिस ने अवैध शराब से भरी पिकअप जब्त की, युवक गिरफ्तार

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने अवैध शराब से भरी पिकअप गाड़ी जब्त की है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 235 कार्टन अवैध बीयर व अंग्रेजी शराब जब्त की है। अवैध शराब चूरू से गुजरात सप्लाई होने वाली थी।

पिकअप गाड़ी को एक कार एस्कॉर्ट कर रही थी। जिसकी तलाशी ली जा रही है। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है कि शराब कहां सप्लाई होनी थी।

पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान मेगा हाइवे पर एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी जा रही थी। जसोल पुलिस ने इसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन जब यह नहीं रुकी तो जिले में नाकाबंदी करवाई गई। इस पर सिणधरी पुलिस ने गांव भूंका भगतसिंह में मेगा हाइवे पर नाकाबंदी कर गाड़ी की जांच की।

चेकिंग के दौरान पिकअप टोला में बोरी की आड़ में अवैध बीयर व अंग्रेजी शराब की कार्टन बरामद हुई। पुलिस ने पिकअप जब्त कर चालक को पकड़ लिया।

एसपी कुंदर कंवरिया ने बताया- पिकअप ट्रक से राजस्थान निर्मित बीयर के कुल 150 कार्टन व अंग्रेजी शराब के 85 कार्टन बरामद किए गए। शराब परिवहन में प्रयुक्त पिकअप ट्रक को जब्त कर लिया गया है। जब्त अवैध शराब की कुल कीमत 22 लाख रुपये आंकी गई है।