Barmer पुलिस ने बजरी से भरा डम्पर किया जब्त, चालक गिरफ्तार
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की डीएसटी व 3 थानों की पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे 2 डम्पर व 1 ट्रॉली जब्त की है। पुलिस ने इन्हें एस्कॉर्ट कर रहे बाइक सवार सहित 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एमएमडीआर एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जब्त वाहनों को जसोल, बालोतरा व सिणधरी थाना परिसर में खड़ा करवाया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि डीएसटी व पुलिस टीम ने समदड़ी रोड पर अवैध बजरी से भरे डम्पर को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर चालक डम्पर को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। बजरी से भरे डम्पर को जब्त कर बाइक पर एस्कॉर्ट कर रहे युवक जोगाराम को हिरासत में लिया गया। इस मामले में अवैध बजरी से भरे वाहन को एस्कॉर्ट करने वाले बाइक सवार जोगाराम पुत्र बन्नाराम निवासी कश्मीर,
वाहन मालिक धन्नाराम पुत्र खीयाराम निवासी आदर्श चावा व नदी से बजरी स्टॉक कर डम्पर भरने वाले आरोपी महेन्द्र सिंह पुत्र मालमसिह निवासी भिण्डाकुआ को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में डीएसटी टीम के हैड कांस्टेबल गोमाराम, कांस्टेबल गणेश, धन्नाराम, मुकेश कुमार व एसआई बाबूलाल, कांस्टेबल जेताराम व देवाराम शामिल रहे। इसी प्रकार जसोल पुलिस ने अवैध बजरी से भरा डम्पर जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी चन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि भिण्डाकुआ से अवैध बजरी से भरा डम्पर गुजरने की सूचना मिलने पर हैड कांस्टेबल वीरसिंह व उनकी टीम मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया। चालक अखाराम पुत्र घमूराम निवासी पोशाल को गिरफ्तार कर लिया। चालक के मोबाइल के व्हाट्सएप ग्रुप में पुलिस सहित सरकारी वाहनों की लोकेशन की रिकॉर्डिंग मिली, जिस पर एमएमडीआर सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।