Barmer पुलिस ने 9 माह बाद फरार बजरी माफिया को पकड़ा
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे बजरी माफिया को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस इस मामले में 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
पुलिस के अनुसार खनन विभाग के खनिज कर्मचारी प्रवीण कुमार चौधरी ने 31 अगस्त 2023 को सिणधरी थाने में मामला दर्ज कराया था. इसके अनुसार बजरी माफिया लूनी नदी के बहाव क्षेत्र में अवैध रूप से खनिज बजरी का खनन कर रहे हैं. सादा गांव के पास. बजरी माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अवैध बजरी खनन रोकने के लिए पुलिस टीम लगातार निगरानी कर आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस टीम इससे पहले बजरी माफिया गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है.
सिणधरी थाना अधिकारी सुरेश कुमार के अनुसार मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी इस्माइल खां पुत्र सतार खां निवासी सादा धनजी सिणधरी फरार था। मुखबिर की मदद और तकनीकी मदद से नौ माह बाद आरोपी इस्माइल खान को गिरफ्तार कर लिया गया. अवैध खनन व खनन कारोबार में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में एसआई लूणाराम व कांस्टेबल दीपक कुमार शामिल थे।