Aapka Rajasthan

Barmer पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

 
Barmer पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर जिले की डीएसटी व आरजीटी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पंजाब निर्मित अवैध शराब से भरा टैंकर जब्त किया है। इसमें विभिन्न ब्रांड की शराब के 388 कार्टन बरामद किए गए हैं। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब की अनुमानित कीमत 36 लाख रुपए आंकी गई है। पूछताछ में चालक ने बताया है कि वह पंजाब से अवैध शराब लेकर आया था। शराब तस्कर अब अलग-अलग तरीकों से शराब की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि मेगा हाइवे से गुड़ामालानी की तरफ अवैध शराब से भरा टैंकर जा रहा है।

इस पर बाड़मेर डीएसटी व आरजीटी पुलिस ने नाकाबंदी की। सामने से आ रहे टैंकर को रुकवाकर पूछताछ के बाद तलाशी ली गई। इसमें शराब के कार्टन बरामद हुए। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर टैंकर को जब्त कर थाने ले गई। टैंकर से अवैध शराब खाली कर गिनती की गई तो उसमें 388 कार्टन अवैध शराब बरामद हुई। आरजीटी थानाधिकारी आदेश कुमार ने बताया- टैंकर से मैकडॉवेल व्हिस्की, रॉयल स्टैक समेत विभिन्न ब्रांड की 388 कार्टन अवैध शराब जब्त की गई। बाड़मेर निवासी रमेश गिरी व ईश्वर गिरी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।