Barmer एसपी कार्यालय में पुलिस स्थापना दिवस पर किया पौधारोपण
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, शहर में एसपी कार्यालय में बुधवार को पुलिस का 75वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। 16 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की व्यस्तता के चलते पुलिस का स्थापना दिवस अब दिन मनाया गया। कार्यक्रम में साहसिक कार्य कर लोगों का जीवन बचाने वाले शहरवासी इरफान खां, गौतम गहलोत व झनक माली को एसपी कुंदन कंवरिया व एएसपी धर्मेंद्र यादव ने सम्मानित किया।
वहीं आयोजित कार्यक्रम में शरीक प्रबुद्धजनों व पुलिस अधिकारियों ने परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। शहर में थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा व यातायात प्रभारी शारदा विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने दुपहिया रैली निकालकर शहरवासियों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरुक करने के साथ पालना की अपील की। एसपी कार्यालय में आयोजित कार्यालय में जिले के सभी थाना के अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहे।