Barmer मंदिर परिसर में 101 पौधे रोपे गए तथा उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया
Aug 21, 2024, 19:00 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, उपखंड मुख्यालय सेड़वा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पनोरिया स्थित जम्भेश्वर पर्यावरण एवं शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में जम्भेश्वर मंदिर चितरडी के अमृता देवी उद्यान में 101 पौधे लगाकर रक्षाबंधन के अवसर पर रक्षा का संकल्प लिया।
संस्थान के सचिव रमेश कुमार मांजू ने बताया कि क्लाइमेट चेंज तथा ग्लोबल वार्मिंग जैसी चुनौतियों से लड़ने के लिए वृक्षों की महत्ती आवश्यकता है। इसी के मध्य नजर पर्यावरण संरक्षण के तहत संस्थान के द्वारा विभिन्न प्रकार के 101 पौधे लगाए।
इस पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान उदाराम भादू, वीरमाराम, देराम खिलेरी, प्रदीप खीचड़, लालाराम खिलेरी, प्रवीण कुमार, सहीराम, जयकिशन, भगवानाराम, जालाराम, उदाराम, मोहन लाल, दिनेश कुमार, सुनील कुमार, बाबूलाल, पोकरराम, प्रकाश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।