Barmer पटवारी 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर एसीबी ने पटवारी को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने राजस्व रिकॉर्ड में भूमि विभाजन की मौका रिपोर्ट तैयार करने की एवज में परिवादी से रिश्वत मांगी थी। एसीबी आरोपी के घर व ठिकानों की तलाशी ले रही है। पटवारी रामसर तहसील के बूठिया पटवार हल्का में कार्यरत है। साथ ही वह सेतराऊ पटवार मंडल का अतिरिक्त चार्ज भी है। एसीबी टीम ने बताया- परिवादी ने शिकायत देकर बताया- परिजनों ने शिकायत की कि आरोपी भूरा राम पटवारी पटवार हल्का बूठिया अतिरिक्त चार्ज पटवार मंडल सेतराऊ उसके पुश्तैनी भाइयों की कृषि भूमि की मौका रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय में पेश करने की एवज में 15 हजार रुपए की मांग कर रहा है। एसीबी ने परिवादी की शिकायत पर 5 हजार किसी और के नंबर पर ऑनलाइन ट्रांसफर करवाकर उसका सत्यापन करवाया। एसीबी डीएसपी किशन सिंह चारण के अनुसार- परिवादी को रिश्वत की शेष राशि देकर पटवारी के पास भेजा गया। पटवारी को 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बाड़मेर एसीबी की एक माह में तीसरी कार्रवाई
बाड़मेर एसीबी ने पिछले एक माह में तीसरी कार्रवाई की है। पहली कार्रवाई में 10 जुलाई को बाड़मेर सिटी सेकंड के एईएन को सिंगल फेज को थर्ड फेज में बदलने की एवज में 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। 25 जुलाई को सेड़वा क्षेत्र के बिंजासर पटवारी को 2000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। पटवारी ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किए गए आवेदन पत्रों में जमीन दर्ज करने, जमाबंदी और नक्शे की प्रमाणित प्रतियां देने की एवज में यह रिश्वत ली थी। आज तीसरी कार्रवाई में पटवारी को भू-राजस्व रिकॉर्ड में बंटवारा करने की एवज में रिश्वत लेते ट्रैप किया गया।