Barmer पंचायत समिति धनाऊ में ब्लॉक टॉपर को किया सम्मानित
Jun 3, 2024, 14:41 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, पंचायत समिति धनाऊ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरते की ढाणी धनाऊ के छात्र सवाई राम पुत्र करना राम ने शुक्रवार को कक्षा 10वीं में 98.67% अंक प्राप्त कर पंचायत समिति स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर श्री विश्वकर्मा सुथार समाज एवं शिक्षण संस्थान धनाऊ के उपाध्यक्ष भीखाराम सुथार,
सचिव हेमाराम सुथार व मोहनलाल सुथार ने उसके घर जाकर इस होनहार छात्र को बधाई दी व सम्मानित किया। समाज के पदाधिकारियों ने छात्र सवाई राम को इसी प्रकार मेहनत कर उच्च पद प्राप्त कर समाज व जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।