Aapka Rajasthan

Barmer शहीदों के परिवारों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य

 
Barmer शहीदों के परिवारों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, टीम थार के वीर ने रक्षाबंधन कार्यक्रम वीर शहीदों मे परिवारजनों का सम्मान किया। इस दौरान 1965 भारत पाक युद्ध में अपना बलिदान देने वाले वीर शहीद माधोसिंह गहलोत के घर पहुंचकर वीरांगना का सम्मान बहुमान किया।

थार के वीर संस्थान के सहयोगी युवा समाजसेवी हरीश सेंवर के सहयोग से इस बार रक्षाबंधन का पर्व मनाने का निर्णय लिया है। मरुगूंज संस्थान व थार के वीर संस्थान के संयोजक रघुवीरसिंह तामलोर ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर बाड़मेर के 15 शहीदों के परिवारों के साथ रक्षा पर्व मनाया जाएगा। युवा समाजसेवी व युवा नेता हरीश सेंवर ने कहा कि शहीद परिवारों का सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है। आगामी 3 दिन में बाड़मेर के 15 शहीद परिवारों का सम्मान किया जाएगा।