Barmer कर्षक उत्पादक संगठनों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, दिशा आरसीडी समाज सेवा संस्था एवं वाग्धारा संस्थान के अन्नपूर्णा एवं भूमिका कार्यक्रम के तहत बाड़मेर जिले के महाबार के सफेद आकड़ा में कृषक उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बाड़मेर, सिणधरी, सेड़वा, रामसर, गुड़ामालानी, पाटोदी, धोरीमन्ना एवं धनाऊ के 10 कृषक उत्पादक संगठनों के 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कृषक उत्पादक संगठनों के गठन के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि कृषक उत्पादक संगठनों से जिले की स्थानीय फसलों एवं उत्पादों को पहचान मिली है।
इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में किसानों की आजीविका में सुधार के लिए एफपीओ एक नया स्रोत बनकर उभरा है। कार्यक्रम में समूह गतिविधि के माध्यम से एफपीओ कृषकों एवं गैर एफपीओ कृषकों के लाभ एवं हानि को समझा गया। समूह द्वारा इसे सभी के समक्ष प्रस्तुत भी किया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में एफपीओ के निदेशक मंडल एवं सीईओ की भूमिका एवं दोनों की साझा भूमिका को भी समूह गतिविधि के माध्यम से समझाया गया। कार्यक्रम में आए विभिन्न एफपीओ के प्रतिनिधियों ने आपस में अपने कार्य और एफपीओ के व्यवसाय के बारे में भी चर्चा की। कार्यक्रम में दिशा संस्था के प्रतिनिधि के रूप में बलवीर सिंह, शांति, गणेश गढ़वीर और बाबूलाल गढ़वीर मौजूद रहे।