Aapka Rajasthan

Barmer जसोल धाम में त्रयोदशी पर विशाल मेले का आयोजन

 
Barmer जसोल धाम में त्रयोदशी पर विशाल मेले का आयोजन

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, जसोलधाम में भाद्रपद त्रयोदशी पर वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। इस मौके दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंचे। सवेरे मंगला आरती के लिए जब मंदिर के पट (दरवाजे) खुले तो कतारों में खड़े हजारों श्रद्धालुओं ने माता के जयकारे लगाए।

श्रद्धालुओं ने श्री राणीसा भटियाणीसा, श्री रावल कल्याणसिंह जी, श्री बायोसा, श्री सवाईसिंह जी, श्री लाल बन्नासा, श्री खेतलाजी व श्री भेरूजी के मंदिरों में दर्शन पूजन कर परिवार में खुशहाली की मंगल कामनाएं की। हजारों श्रद्धालुओं के उमडने पर मंदिर मुख्य द्वार-प्रवेश मार्ग तक लंबी कतारें नजर आई। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक मुख्य प्रवेश द्वार से बाहर तक कतारों में बड़ी त्रयोदशी पर मां की एक झलक पाने के लिए आतुर नजर आए।


भाद्रपद त्रयोदशी के दिन भोर की वेला में मांजीसा की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार और पूजन किया गया। पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। मेले को लेकर श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल की ओर से श्रद्धालुओं के लिए छाया, पानी, चिकित्सा व सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए।