Barmer अधिकारी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की पूरी निगरानी करें
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, जिला प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत एवं जिला प्रभारी सचिव कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
जिला प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन के साथ-साथ समस्त अधिकारी विभागीय योजनाओं के आवंटित लक्ष्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि जल्द से जल्द बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, इसलिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी भी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए गंभीरतापूर्वक व अति शीघ्र कार्रवाई करें। सभी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की नियमित रूप से समीक्षा की जाएं और जो समस्याएं सामने आ रही है, उनके समाधान के उच्च स्तर पर अवगत करवाया जाएं। उच्च स्तर से मार्गदर्शन आने के बाद उनका त्वरित क्रियान्वयन किया जाएं।
जिला प्रभारी सचिव कुमार पाल गौतम ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन में गुणवत्तापूर्ण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि लंबित बिजली कनेक्शन प्रकरण में विभाग की ओर से तेजी लाई जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एंटी लार्वा गतिविधियां बढ़ाने, जल भराव वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से ध्यान देते हुए पानी एकत्रित न होने दिया जाए।