Aapka Rajasthan

Barmer एनडीपीएस के वांछित आरोपी ने एसपी के समक्ष किया आत्मसमर्पण

 
Barmer एनडीपीएस के वांछित आरोपी ने एसपी के समक्ष किया आत्मसमर्पण

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, चितौड़गढ़ में एनडीपीएस मामलों का वांटेड आरोपी ने बाड़मेर एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस के लगातार दबिश के चलते वांटेड ने सोमवार शाम को एसपी के समक्ष सरेंडर कर दिया। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक संदिग्ध स्कार्पियो गाड़ी को भी जब्त किया है।

एसपी नरेंद्र सिंह मीना के मुताबिक जिला पुलिस व डीएसटी टीम की ओर से पुलिस थाना आकोला जिला चितौड़गढ़ के एनडीपीएस एक्ट मामले में करीब 2 साल से फरार वांटेड आरोपी व डोडा पोस्त तस्कर व हार्डकोर अपराधी विरधाराम की गैंग का सदस्य धनाराम को पकड़ने के लिए बार-बार संभावित ठिकानों पर दबिश दी गइर्द। इसी के फलस्वरूप पुलिस का दबाव होने से आरोपी धनाराम पुत्र उदाराम निवासी पोषााल पुलिस थाना बिजराड़ ने सरेंडर किया है।

कोतवाल लेखराज सियाग ने बताया- आरोपी धनाराम सरेंडर करने के बाद धारा 170 बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। इसके पास एक स्कार्पियों गाड़ी को सीज किया गया। यह जिला चितौड़गढ़ में तीन मामलों में वांटेड है। यहां पर मादक पदार्थ तस्करी में लंबे समय से लिप्त है। इसके क्राइम रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। लगातार दबिश के चलते इसने सरेंडर किया है। चितौड़गढ़ पुलिस को सूचना दे दी गई है।