Aapka Rajasthan

Barmer एनडीपीएस मामले में फरार वांछित को पकड़ा

 
Pali पुलिस ने एमपी से ड्रग सप्लायर हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा, भेजा जेल 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की गिड़ा पुलिस ने एनडीपीएस मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। 2 माह से अलग-अलग जगह पर फरारी काटने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस आरोपी मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार बायतु थानाधिकारी भंवरलाल मय उनकी टीम ने 23 मई को खेंगाराराम पुत्र दुर्गाराम निवासी धतरवालों की ढाणी जोगासर में दबिश दी थी। इस दौरान टीम को पशु चारबाड़े से 17 किलो डोडा-पोस्त बरामद किए थे। लेकिन उस समय पुलिस की भनक लगने पर आरोपी पहले भाग गया था। पुलिस ने पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश भी दी थी लेकिन पकड़ में नही आया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच गिड़ा थानाधिकारी को दी गई थी।

गिड़ा थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि- आरोपी खेंगाराराम पुत्र दुर्गाराम को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। इस दौरान सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव आया हुआ है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी खेंगाराराम को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आरोपी से डोडा-पोस्त की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार करने में कांस्टेबल शेम्भुराम, डालूराम की अहम भूमिका रही है।