Barmer नगर परिषद करेगा महावीर पार्क का सौंदर्यीकरण, हुआ निरीक्षण
Updated: Jun 8, 2024, 07:38 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, नगर परिषद की टीम ने शुक्रवार को महावीर पार्क का निरीक्षण किया। महावीर पार्क से आ रही शिकायत पर परिषद की टीम ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को बुलाकर इसमें सुधार करने तथा विशेष टीम नियुक्त कर प्रतिदिन पार्क की सफाई करवाने के साथ ही सुरक्षा की प्रभावी मॉनिटरिंग करने को कहा। पार्क में नए-नए नवाचार कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
जिम की मरम्मत करवाकर उसे सुचारू रूप से चालू करवाया जाएगा। आयुक्त विजय प्रताप सिंह ने बताया कि महावीर पार्क में बंद पड़े फव्वारों को शीघ्र चालू करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए हैं। टीम में राजस्व निरीक्षक विशन सिंह सियाग, कनिष्ठ अभियंता सुरेश चौधरी व नानूराम, टिंडल ओमप्रकाश, मनोज सर्वटा, एसबीएम से रमेश कड़ेला, नरेंद्र, कुलदीप व परिषद कर्मचारी मौजूद रहे।