Barmer सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के काफिले ने तोड़ी पुलिस नाकेबंदी
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर में पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर टीम को कुचलने का प्रयास किया गया। इतना ही नहीं चलती कार से पुलिसकर्मी पर लाठी से वार किया गया। बायतु पुलिस ने वारदात के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना बालोतरा जिले के बायतु क्षेत्र की है। पुलिस ने कार व लाठी बरामद कर ली है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया- 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल का काफिला आ रहा था।
इसमें बिना नंबर की बोलेरो कैंपर गाड़ी शामिल थी। चालक कैंपर को काफी तेज व लापरवाही से चला रहा था। आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त बालोतरा मनीषा गुर्जर व काफिले की सुरक्षा में तैनात टुकड़ी ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। लेकिन चालक खतरनाक तरीके से कैंपर को भगा ले गया। इस पर निंबोनियों की ढाणी टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कर कैंपर को रोकने का प्रयास किया गया। यहां से भी चालक नरेश ने नाकाबंदी तोड़ी।
उसने पुलिस टुकड़ी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने जब वाहन का पीछा कर बायतु के फलसुंड चौराहे पर नाकाबंदी की तो वाहन पुलिस बैरिकेड से टकरा गया। इस दौरान चालक के बगल में बैठे व्यक्ति लिखमाराम ने नाकाबंदी पर तैनात कांस्टेबल किशोर कुमार के सिर पर चलती कार से डंडा मार दिया। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।