Barmer सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने सीढ़ियों को प्रणाम कर संसद में एंट्री ली
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को दिल्ली में शुरू हो गया है। पहले दिन से ही सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ले ली। बाड़मेर के सांसद उम्मेदराम बेनीवाल भी लोकसभा पहुंचे। वे मंगलवार को शपथ लेंगे। बेनीवाल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ संसद में दाखिल हुए। इस दौरान खड़गे बेनीवाल का हाथ थामे चलते नजर आए। संसद में दाखिल होने से पहले बेनीवाल ने झुककर सीढ़ियों को प्रणाम किया। उनके हाथ में 'भारत का संविधान' पुस्तक भी थी।
बाड़मेर के नवनिर्वाचित सांसद उम्मेदराम बेनीवाल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ संसद पहुंचे। इस दौरान बेनीवाल स्पीकर का हाथ थामे चल रहे थे। बेनीवाल हाथ में 'भारत का संविधान' पुस्तक लिए संसद पहुंचे। उन्होंने संसद भवन में दाखिल होने से पहले झुककर सीढ़ियों को प्रणाम किया। हालांकि बाड़मेर के सांसद कल यानी मंगलवार को सांसद के तौर पर शपथ लेंगे। आपको बता दें कि बाड़मेर संसदीय सीट पर कांग्रेस से उम्मेदराम बेनीवाल, भाजपा से कैलाश चौधरी और शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था।
चुनाव में मुकाबला कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच था। उम्मेदराम बेनीवाल ने 1 लाख से ज्यादा वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। देश के अन्य सांसदों के साथ राजस्थान से 25 सांसद हैं। इसमें 14 भाजपा और 11 भारत गठबंधन (8 कांग्रेस + 1 आरएलपी + 1 सीपीएम + 1 बीएपी) के हैं। अलवर से सांसद भूपेंद्र यादव, जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल और भागीरथ चौधरी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।