Barmer MP बेनीवाल ने सांसद सेवा केन्द्र पर की जनसुनवाई
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने शनिवार को सांसद सेवा केन्द्र में आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं सुनकर उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। सांसद बेनीवाल ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से पेयजल, बिजली, राजस्व, शिक्षा व विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं लेकर पहुंचे परिवादी ने अधिकारियों को उचित मार्गदर्शन कर उनकी जायज समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके बाद सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए 23 जुलाई को पेश होने वाले आम बजट के बारे में बताया कि जैसलमेर-बाड़मेर-भाभर रेल लाइन के लिए 5000 करोड़ रुपए का बजट 2015 में स्वीकृत हो चुका है,
लेकिन उसके बाद फाइल कहीं दब गई है, जिसकी पैरवी करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी कि इस परियोजना को जल्द शुरू करना पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही लोगों की 20 साल पुरानी मांग है कि माही बांध का पानी पश्चिमी राजस्थान को दिया जाए, इसे ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार बजट जारी करे। इसके साथ ही बाड़मेर एयरपोर्ट को लेकर घोषणा तो कर दी गई है लेकिन बजट स्वीकृत नहीं हुआ है, जिसका काम जल्द शुरू होना चाहिए ताकि आमजन को इसका लाभ समय पर मिल सके।उन्होंने कहा कि केयर्न इंडिया, रिफाइनरी और विंड एंड सोलर सहित बड़ी कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी जानी चाहिए।