Barmer विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, पशुपालन विभाग बाड़मेर एवं केयर्न वेदांता ऑयल एंड गैस लिमिटेड, टेको एवं नवरचना महिला विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पक्षी अमृत परिंदे अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अभियान का शुभारंभ कलेक्टर निशांत जैन ने पक्षी दाना डालकर किया। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए पशु-पक्षियों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन एवं निजी संस्थाओं की ओर से पक्षी दाना लगाने का अभियान शुरू किया गया है।
उन्होंने आमजन से अपील की कि पक्षी दाना में अधिक से अधिक दाना-पानी रखकर अभियान को सफल बनाएं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने बताया कि अभियान के तहत एक हजार पक्षी दाना लगाए जाएंगे। इससे पक्षियों को बढ़ती गर्मी से राहत मिलेगी। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक विनय मोहन खत्री ने बताया कि पक्षी दाना लगाने से इस भीषण गर्मी के बीच पक्षियों को पानी और दाना मिल सकेगा। यह पक्षियों के लिए बड़ी मदद है।
कार्यक्रम के दौरान केयर्न वेदांता ऑयल एंड गैस लिमिटेड के सीएसआर हेड अयोध्या प्रसाद गौड़ ने कहा कि पक्षियों के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में आम जनता का सहयोग जरूरी है, ताकि पक्षियों को बढ़ते तापमान से बचाया जा सके। केयर्न वेदांता के ब्रिगेडियर भरत सिंह शेखावत ने कहा कि अभियान में भागीदारी कर पक्षियों के लिए फीडर लगाकर उन्हें राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान केयर्न वेदांता ऑयल एंड गैस लिमिटेड से राहुल शर्मा, रम्या नायर तथा नवरचना महिला विकास ट्रस्ट से लोकेश उपाध्याय, रेखा राम चौधरी, मंगू सिंह भाटी सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।