Aapka Rajasthan

Barmer विधायक आदूराम मेघवाल ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

 
 Barmer  विधायक आदूराम मेघवाल ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने सोमवार को चौहटन क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। विधायक मेघवाल ने ईटादा में मानाराम लहुआ के घर सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया। इसके तहत उन्होंने गोहद का तला में रायपुरावी भूरोमल की ढाणी में पौधारोपण किया। उन्होंने आदरीम का तला व सेड़वा में कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर पौधारोपण किया। उन्होंने हरपालिया में श्री हरपालेश्वर महादेव मंदिर व सरला में महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया तथा उनके दर्शन किए।

साथ ही उन्होंने हरपालिया व सोनाड़ी में कार्यकर्ताओं व आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री अनंतराम विश्नोई, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष पुरखाराम मांजू, भाजपा सेड़वा मंडल अध्यक्ष पूनमचंद खिलेरी, भाजपा धनाऊ मंडल अध्यक्ष लूणाराम गढ़वीर मौजूद रहे।