Barmer विधायक आदूराम मेघवाल शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री से मिले
Jun 12, 2024, 09:26 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने मंगलवार को राजस्थान सरकार के पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मुलाकात की।
निजी सचिव दुर्गेश मेघवाल ने बताया कि विधायक आदूराम ने उनसे चर्चा करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र की पंचायती राज संबंधित एवं स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद भरने एवं क्षेत्र में आ रही शिक्षा संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।
साथ ही विधायक ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, भाजपा नेता स्वरूपसिंह खारा मौजूद रहे।