Barmer मिठराडाऊ स्कूल में समाजसेवी लोगों का सम्मान समारोह आयोजित
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, सीमावर्ती क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को रा.उ.मा.मा. मिठरड़ाऊ में समाजसेवियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया तथा समाजसेवियों का साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार, शिक्षाविद् राणाराम योगेश, पूर्व प्रधानाचार्य इंदरराम, लाजपत कुमार कागा, किशन कागा, मायाजल योगेश, हीराराम, ईसराराम, भूराराम की मौजूदगी में हुआ। सीमावर्ती क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए न केवल सरकार आगे आ रही है, बल्कि इस क्षेत्र के समाजसेवी भी महिला सशक्तिकरण के महत्व को समझते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनी मेहनत की कमाई में से कुछ राशि बालिका शिक्षा के लिए सरकारी विद्यालयों में दान कर रहे हैं।
चौहटन उपखंड क्षेत्र के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मिठरड़ाऊ में समाजसेवियों व ग्रामीणों ने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करते हुए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई। केसानी परिवार ने बालिका शिक्षा के लिए 15 हजार रुपए का सहयोग दिया। स्कूल को 50 कुर्सियाँ, 25 टेबल सेट और छात्रों के लिए पुरस्कार के रूप में 75,000 रुपए दिए गए। ईशाराम और हीराराम ठेकेदार ने इलेक्ट्रॉनिक घंटी और 5 टेबल सेट के लिए 32,000 रुपए का योगदान दिया। लाजपतराम कागा ने रेलिंग और 5 टेबल सेट के लिए 32,000 रुपए का योगदान दिया। ग्रामीणों ने स्कूल को 15 पंखे और लाइट फिटिंग दान की।