Barmer चिकित्सा विभाग मौसमी बीमारियों को लेकर रहे सचेत-कलेक्टर
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि बिजली व पानी की सुविधा से वंचित स्वास्थ्य केन्द्र पर बिजली व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवाइयां, जांच, उपकरण सहित सभी चिकित्सा सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू आदि मौसमी बीमारियों से आमजन को बचाने के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां व्यापक स्तर पर की जाएं। आवश्यकतानुसार फोगिंग, टेमीफोस व एमएलओ का छिड़काव किया जाए।
उन्होंने सभी अधिकारियों को मलेरिया के अधिक जोखिम वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर रोकथाम के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी नियमित क्षेत्र भ्रमण कर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना व मुख्यमंत्री राजश्री योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने व योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
उन्होंने आयुष्मान भारत कार्ड योजना में ई-केवाईसी करवाकर कार्डों का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वंकाराम चौधरी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जननी सुरक्षा योजना के तहत 3547 प्रकरणों का भुगतान किया गया तथा मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत 1732 प्रकरणों का भुगतान किया गया तथा बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य भी 95 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किया गया।