Aapka Rajasthan

Barmer मेडिकल कॉलेज के वकीलों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी

 
Barmer मेडिकल कॉलेज के वकीलों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के संगठन मेडिकल कॉलेज शिक्षक संघ (आरएमसीटीए) की ओर से लगातार चौथे दिन गुरुवार को भी हड़ताल जारी रही। हाथों में तख्तियां लेकर व नारेबाजी करते हुए आरएमसीटीए की ओर से जिला अस्पताल परिसर में धरना जारी रहा।

राजमेस में पूर्व से कार्यरत चिकित्सकों को राजस्थान सेवा नियमों में शामिल नहीं करने व उन्हें डायना कैडर घोषित करने पर चिकित्सकों ने अपनी शवयात्रा निकालकर सरकार को श्रद्धांजलि दी। हड़ताल के कारण गंभीर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी भी हड़ताल में शामिल हो गए। चिकित्सक दो साल से लगातार मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें आरएसआर में शामिल नहीं किया जा रहा है। सचिव डॉ. अनिल सेठिया ने बताया कि सरकार की ओर से ठोस आश्वासन नहीं मिलने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

कोषाध्यक्ष डॉ. सवाई सिंह राठौड़ ने बताया कि बजट में प्रदेश के राजमेस कॉलेज में अगस्त 2024 के बाद नवनियुक्त चिकित्सकों को राजस्थान सेवा नियमों (आरएसआर) में लेने का प्रावधान किया गया है, लेकिन पूर्व से कार्यरत चिकित्सकों को इस नियम से बाहर रखा गया है। इस दौरान उपाध्यक्ष मोतीलाल खत्री, डॉ. दीपक तंवर, डॉ. बलराम चौधरी, डॉ. गिरीश बानिया, डॉ. अभिजीत जोशी, डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ. कैलाश खत्री, डॉ. खेताराम सोनी, डॉ. सवाई खत्री, डॉ. पंकज अग्रवाल, विक्रम सिंह, दिलीप चौधरी, सिद्धार्थ चौहान, डॉ. मनीष बैरवा, डॉ. सुरेंद्र सिंह चौधरी, डॉ. दिनेश गढ़वीर, डॉ. कमला वर्मा, डॉ. अग्नेश शेखावत मौजूद रहे।