Barmer एमडी ड्रग्स मामले में फरार सप्लायर गिरफ्तार
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, जसोल थाने में एनडीपीएस एक्ट में दर्ज मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि 22 अक्टूबर 2023 को जसोल पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड इलाके में आरोपी किशनसिंह के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 2.56 ग्राम एमडीएमए बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया था। प्रकरण में सुरेश पुत्र रूपाराम निवासी कुड़ी लंबे समय से फरार चल रहा था।
आरोपी के खिलाफ बालोतरा, जसोल, विवेक विहार, राजीव गांधीनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट व धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी पकड़े जाने के भय से अपने ठिकानों पर छिपता रहता था। इस पर एसपी बालोतरा ने आरोपी पर 10 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की थी।
इस पर विशेष टीम का गठन कर सुरेश को पूर्व में थाना बालोतरा के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया था। इसके बाद 13 अगस्त को न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी सुरेश को प्राप्त कर थाना जसोल के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।