Aapka Rajasthan

Barmer लूनी नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

 
Pali नदी में डूबने से युवक की मौत, बीस घंटे बाद मिला शव

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, 62 वर्षीय व्यक्ति दवाई लेने के लिए मेडिकल दुकान जा रहा था। लूणी नदी में पानी का वेग ज्यादा होने के कारण रपट पर उसका पैर फिसल गया। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना बालोतरा जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र के सिलोर नदी की रपट की है। आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

पुलिस के अनुसार टीकमपुरा गांव निवासी मांगीलाल (62) पुत्र हीराराम मंगलवार को गांव से समदड़ी पैदल जा रहा था। इस दौरान सिलोर नदी के रपट पर चलने के दौरान अचानक पानी का वेग ज्यादा आ जाने और पैर फिसल जाने से नदी में गिर गया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने फोन लगाया। लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। फिर ढूंढना शुरू किया। तब लोगों ने रपट के पास बॉडी देखकर बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी।

हेड कॉन्स्टेबल हरी शंकर ने बताया- पानी में डूबने से होने की रिपोर्ट परिजनों ने दी है। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों ने बताया कि मांगीलाल का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। इस वजह वह दवाई लेने जा रहा था।