Barmer अश्लील फोटो की ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने की आत्महत्या
Jun 17, 2024, 16:00 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, शहर के जटियों का नया वास में रविवार सुबह बीएड के छात्र विक्रम(24) पुत्र बाबूलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक ऑनलाइन गेम में लगातार हार रहा था, इसके बाद गेम के जरिए ही उसे अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि मृतक का मोबाइल जब्त किया गया है। मृतक विक्रम के दो भाई है।
यह सबसे छोटा है। बड़े दो भाई है, जो ग्रेनाइट स्टोन के कारीगर है। वहीं पिता फर्नीचर का काम करते हैं। मृतक विक्रम जयपुर से बीएड कर रहा था। मृतक की शादी डेढ साल पहले हुई थी, अभी उसके कोई संतान नहीं है। हालांकि पत्नी छह माह से गर्भवती है। हादसे के बाद पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के रो-रोकर बुरे हाल हो गए है।