Barmer महेश नवमी महोत्सव के तहत शहर में निकाली जाएगी शोभायात्रा
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, महेश नवमी महोत्सव के तहत पांचवें दिन माहेश्वरी समाज की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। शुक्रवार को गीत-संगीत के साथ खेलकूद प्रतियोगिता और शाम को वाहन रैली निकाली गई। माहेश्वरी महिला मंडल सचिव शकुंतला मेहता ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के तहत हाईस्कूल मैदान में बालक-बालिकाओं के लिए दौड़, खो-खो, कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। आशीर्वाद भवन परिसर में सांस्कृतिक प्रतियोगिता में माहेश्वरी बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गीत-संगीत की प्रस्तुति दी। सचिव शकुंतला मेहता ने बताया कि स्टैंड अप कॉमेडी प्रतियोगिता में निकिता तापड़िया, लक्षिता तापड़िया प्रथम, ललिता भूतड़ा द्वितीय रहीं।
कविता वाचन में देवांशी तापड़िया प्रथम, रेखा तापड़िया द्वितीय, एकल गायन प्रतियोगिता में शैलजा तापड़िया प्रथम, पवन राठी, देवांशी तापड़िया द्वितीय रहीं। गीत-संगीत प्रतियोगिता के तहत दमसराज, धुन पहचान, आपणो बॉलीवुड प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें माहेश्वरी समाज के बच्चों सहित संगीत-गीत से जुड़े युवक-युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सचिव शकुंतला मेहता ने बताया कि माहेश्वरी समाज द्वारा संरक्षक सुधा डांगरा व पर्यवेक्षक पंकज राठी की देखरेख में हाई स्कूल मैदान में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में हर्षा भूतड़ा की टीम विजेता रही।
चरी दौड़ में पुष्पा डागा प्रथम, शिल्पा तापड़िया द्वितीय रही। नींबू दौड़ में सौम्या डागा व सुनयना प्रथम, सिद्धि भूतड़ा व जयश्री भूतड़ा द्वितीय रही। इस अवसर पर कक्षा छह से नौ तक के विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। पुरस्कार वितरण माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता व सचिव दाऊलाल मूंदड़ा ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने लोगों से समाज के प्रति समर्पण की भावना रखने का आह्वान किया।