Barmer महावीर इंटरनेशनल ने बांटी अध्ययन पुस्तकें
Aug 30, 2024, 21:00 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, महावीर इंटरनेशनल बाड़मेर की ओर से गुरुवार को आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में विद्यार्थियों को अभ्यास पुस्तकों का वितरण किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई में सहयोग देना और शिक्षा के प्रति उन्हें प्रोत्साहित करना था।
महावीर इंटरनेशनल संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल संखलेचा ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की नींव होती है। महावीर इंटरनेशनल समाज के उत्थान में शिक्षा के महत्व को समझते हुए इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
प्रधानाचार्य ने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल से छात्रों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी। इस मौके पर संस्था के गौतम डूंगरवाल, सम्पत लुनिया, सोहन चौपड़ा, चन्द्र प्रकाश बोथरा उपस्थित रहे।