Barmer मधु शर्मा मेमोरियल फाउंडेशन जयपुर ने लुनु को किया सम्मानित
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, मधु शर्मा स्मृति फाउंडेशन जयपुर की ओर से बाड़मेर के प्रधानाध्यापक छगनसिंह लूणू को जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। जयपुर में तृतीय मधु शर्मा स्मृति पुरस्कार के लिए राज्य के 11 शिक्षकों का चयन किया गया था। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर ये पुरस्कार प्रदान किया जाता है। पुरस्कार में 3100 रुपए नकद, शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर शिक्षक नेता छगनसिंह लूणू को सम्मानित किया। छगनसिंह शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षार्थियों के हितों में पिछले 25 वर्षों से कार्य कर रहे है। उक्त पुरस्कार मिलने पर शिक्षक संघ सियाराम से जुड़े शिक्षकों ने छगनसिंह को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की।
शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों सहित कर्मचारी वर्ग ने छगनसिंह लूणू का बाड़मेर पहुंचने पर स्वागत किया। इस अवसर पर कमलसिंह रानीगांव, श्रेणीदान चारण, चंद्रवीर सिंह राव, ओमप्रकाश लखारा, देवेंद्र अवस्थी, मुकेश व्यास, नाकेश व्यास, जितेंद्र दवे, दामोदर आचार्य ने स्वागत किया।