Barmer मां संच्चियाय मंदिर में नवरात्रि पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, डोला डूंगरी स्थित मां संच्चियाय माता मंदिर प्रांगण में रविवारीय प्रतियोगिता के दौरान नवरात्रि पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन संच्चियाय युवा परिषद एवं मां संच्चियाय मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में हुआ।
युवा परिषद के सदस्य नरेन्द्र श्रीश्रीमाल विनय ने बताया कि प्रतियोगिता में 80 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें छवि जैन, नैतिक जैन, रक्षा बोहरा, निकिता जैन, वीरू जैन, सारिका जैन, परी जैन, यशिका सोनी को पुरस्कृत किया गया। युवा परिषद की ओर से प्रतियोगिता के लाभार्थी हरीश, नारायणराम राइका मिठड़ी खुर्द परिवार के प्रतियोगिता के आयोजन पर राइका परिवार का अभिनन्दन किया गया। निर्णायक के रूप में नरेश सिंघवी, प्रवीण जैन, कल्पना भंसाली, मुकेश बोथरा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मां संच्चियाय मन्दिर पर मां संच्चियाय मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल सिंघवी, हरीश राइका, मुकेश बोथरा, नरेश सिंघवी, प्रवीण जैन, आरती संखलेचा, तनसुख जोशी मौजूद रहे।