Aapka Rajasthan

Barmer नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार

 
Jhunjhunu अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी जतिनसिंह पर नाबालिग से बलात्कार का आरोप

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर जिले के चौहटन थाना इलाके में किडनैप कर नाबालिग से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। दोनों आरोपी नाबालिग को सुनसान झोपड़ी में ले गए और उसके साथ दरिंदगी की। इसके बाद बेहोशी की हालत में उसे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

चौहटन थाने में नाबालिग की मां ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया- 11 अगस्त की सुबह जब जागे तो घर पर नाबालिग (16) बेटी नहीं थी। उसकी तलाश की, लेकिन वो नहीं मिली। कुछ दूरी पर खेत में बने एक सुनसान झोपड़े में मासूम बेहोशी की हालत में मिली। उसने रोते हुए बताया कि 10 अगस्त की रात को शौच करने के लिए ढाणी से बाहर गई थी, वहां बोलेरो कैंपर गाड़ी खड़ी थी। जिसमें गांव के दो युवक थे।

उनमें से एक युवक ने मेरा मुंह हाथ से दबाया और चाकू दिखाकर कहा कि आवाज निकाली तो मार दूंगा। इससे मासूम डर गई। गाड़ी में डालकर उसे पहाड़ों में सुनसान जगह पर ले गए। वहां खेत में बने झोपड़े में दोनों युवकों ने उसके साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया। गैंगरेप के बाद दोनों युवक उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए।

चौहटन DSP कृतिका यादव के अनुसार- नाबालिग मां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौका मुआयना कर लिया है। इसकी जांच महिला सैल एएसपी कर रहे है।