Barmer किडनेप कर युवक को नंगा कर पीटा, मामला दर्ज
May 30, 2024, 10:00 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, रीको थाना क्षेत्र के दानजी की हौदी क्षेत्र में एक युवक का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर मारपीट की गई। पुलिस के अनुसार इटाड़िया धनाऊ निवासी मूलशन पुत्र मंगलसिंह राजपुरोहित ने मामला दर्ज कराया कि 27 मई की रात करीब साढ़े 11 बजे वह भगवती विहार सुमेर गौशाला के पास विदासर हापो की ढाणी रोड पर कॉलोनी के अंदर खड़ा था।
तभी दानजी की हौदी बाड़मेर निवासी कुंदनसिंह पुत्र जोगसिंह विदावत बाइक पर आया और उसे अपने साथ ले गया। इसके बाद अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की, नंगा कर दिया और वहां से भगा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक जने को गिरफ्तार कर लिया है।