Barmer खाटू श्याम दीवाने ग्रुप ने बालोतरा में श्याम संकीर्तन में गाए भजन
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, खाटूश्याम दीवाने ग्रुप की ओर से बुधवार देर रात शहर की सनकाड़ी गली में श्याम संकीर्तन एवं भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी उत्तम व्यास ने बताया कि अमित गोयल ने गणपति वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। गायक भरत गोयल व दीपक राव ने अपनी जुगलबंदी से कीर्तन में श्याम रंग भर दिया। एक आस तुम्हारी है.... कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है, फूलों में साज रहे हैं, दीना नाथ मेरी बात जाने कोनी तेरे से... इन भजनों पर श्रद्धालु नाचने को मजबूर हो गए।
अध्यक्ष पृथ्वीराज गोयल ने कहा कि सभी भक्त निरंतर प्रयास कर मंदिर निर्माण के कार्य में लगे हुए हैं। कोषाध्यक्ष गणपत माली ने कहा कि मंदिर बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। सचिव भरत गोयल ने बताया कि भक्ति संध्या के समापन पर सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। भक्ति संध्या का आयोजन एक सकारात्मक पहल रही, इससे लोगों को बाबा के भजनों व आध्यात्म से जुड़ने का अवसर मिला। इस दौरान सैकड़ों श्याम प्रेमी मौजूद रहे। भक्ति संध्या में नागा बाबा धूना भरत गिरी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ।
इस दौरान बसंत गोयल, डॉ. दीपक गोयल, महेंद्र सिंघल, विष्णु बजारी, मदन (मिलन), भरत गोयल, सुनील (पार्षद), अनिल, महेश, पवन सिंघल, रमेश (सूर्य), तुलसीदास, जितेंद्र सिंघल, राजू गर्ग, मनोहर गोयल, रौनक, निखिल, रवि बाघमार, श्रवण, शिव राव, भरत माली, लक्षित, नीरज, दीपक गर्ग, दीपक सिंघल, रवि गहलोत, दामोदर गुजर, सोहन माली, राजू चितारा सहित अनेक श्याम प्रेमी मौजूद रहे।