Barmer जेतेश्वर धाम विद्यालय के 5 विद्यार्थियों का चयन
Sep 24, 2024, 20:00 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, 68वीं जिला स्तरीय बॉस्केटबॉल व खो-खो खेलकूद प्रतियोगिताओं में निष्क्रमणीय पशुपालक राजकीय आवासीय विद्यालय जेतेश्वर धाम सिणधरी के चार छात्र बास्केटबॉल में तथा एक छात्र का खो-खो में राज्य स्तर पर चयन हुआ।
प्रधानाचार्य लक्ष्मणसिंह पुरोहित ने बताया कि हाल ही संपन्न जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसमें छात्र वर्ग 19 वर्षीय बास्केटबॉल टीम में चार छात्र जितेन्द्र कुमार, थानाराम, राजाराम व शंकरलाल तथा खो-खो टीम में छात्र सुरेश कुमार का चयन हुआ।