Aapka Rajasthan

Barmer जसोल मां के भक्त ने परेऊ में लगाए छप्पन भोग

 
Barmer जसोल मां के भक्त ने परेऊ में लगाए छप्पन भोग

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद की यौमे पैदाइश जश्ने ईद मिलादुन्नबी महोत्सव पर मुस्लिम समाज के युवाओं की ओर से डॉ. लक्ष्मीमल सिंघवी ऑडिटोरियम हॉल सिवाना में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

इसमें समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में विधायक हमीरसिंह भायल, प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित, उपखंड अधिकारी सुरेंद्रसिंह खंगारोत, पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य गरिमा राजपुरोहित, नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास आचार्य, भाजपा नेता सोहनसिंह भायल, उप जिला अस्पताल पीएमओ डॉ. देवराज कड़वासरा ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं का हौसला अफजाई कर रक्तदाताओं को इस पुनीत कार्य की बधाई दी।

उपखंड अधिकारी सुरेंद्रसिंह खंगारोत ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। शिविर में रक्त संग्रहण के लिए राजकीय नाहटा हॉस्पिटल की टीम व मथुरादास माथुर हॉस्पिटल की दोनों टीमों ने मिलकर 101 यूनिट का रक्त संग्रहण किया। रक्तदान शिविर में उपखंड अधिकारी सुरेंद्रसिंह खंगारोत ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के सैकड़ों युवा मौजूद रहे।

असाड़ा| महाराणा प्रताप चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मैंगलोर के निकट उडुपी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ट्रस्ट सदस्य रतनसिंह सिसोदिया असाड़ा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष स्थानीय युवाओं की ओर से महाराणा प्रताप चेरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें स्थानीय प्रवासी व्यापारियों व युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लेकर 155 यूनिट रक्तदान किया। इसे वहां के मशहूर कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल उडुपी को भेंट किया। शिविर में इस बार मातृ शक्ति ने भी भाग लेकर रक्तदान किया।