Barmer जसोल धाम में राणीसा भाटीणीसा की जयंती मनाई गई
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, शक्तिपीठ जसोलधाम में श्री राणीसा भटियाणीसा का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मां का श्रृंगार कर मंगला आरती की गई। इसके बाद श्री गणपति पूजन, श्री देवी ध्यानम, श्री महाकाली पूजन, श्री महालक्ष्मी पूजन और श्री महासरस्वती का पूजन किया गया।
पूजा के बाद मंदिर में बालिकाओं को भोजन करवाया गया। साथ ही श्रद्धालुओं को फल वितरित किए गए। जिसका लाभ माजीसा युवा मंडल बालोतरा ने लिया।
इस अवसर पर संस्थान सचिव गजेंद्रसिंह जसोल, संस्थान समिति सदस्य गुलाबसिंह डंडाली, हरिश्चन्द्रसिंह जसोल, मांगूसिंह जागसा, पुंजराजसिंह वरिया, सूरजभानसिंह दाखा, लालसिंह असाड़ा व विष्णुपालसिंह सिणधरी, प्रवीणसिंह टापरा, रूपचंद सालेचा, हड़वंतसिंह बुड़ीवाड़ा, गणपतसिंह, विक्रमसिंह, जोगसिंह असाड़ा, उदयसिंह, जितेंद्रसिंह, जगदीशसिंह, विक्रमसिंह डंडाली, गोपालसिंह कालेवा, गणपत बांठिया, राजेश भाई कौशल, मोहन भाई पंजाबी बालोतरा, डॉक्टर गोविंद कुमार दिल्ली, सवाईसिंह जाजवा समेत अन्य लोग मौजूद थे।