Barmer जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले के सिवाना में जश्ने ईद मिलादुन्नबी से पूर्व रविवार को मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा नबी की शान में डॉ. लक्ष्मीमल सिंघवी ऑडिटोरियम हॉल, सिवाना में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 101 युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया, जिसमें महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी सुरेंद्रसिंह खंगारोत ने भी रक्तदान कर जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि रक्तदान करना समाज सेवा है और यह एक बहुत अच्छा जनहित का कार्य है। युवाओं ने रक्तदान में बड़ी भूमिका निभाई है। वहीं, उपखंड अधिकारी सुरेंद्रसिंह खंगारोत ने रक्तदान करते हुए कहा कि युवाओं को भागीदारी निभाते रहना चाहिए। महिलाओं और बालिकाओं ने रक्तदान कर सराहनीय कार्य किया है।
कार्यक्रम में प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित, जिला परिषद सदस्य गरिमा राजपुरोहित, चेयरमैन रामनिवास आचार्य, पूर्व जिला परिषद सदस्य सोहनसिंह भायल, पंचायत समिति सदस्य पृथ्वीसिंह रामदेरिया, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवराज कड़वासरा और अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष यासीनखा पठान ने युवाओं को रक्तदान के लिए आगे बढ़ने का आह्वान किया।
विशाल रक्तदान शिविर में आयुष कम्पाउंडर नरपतखान ने पर्यावरण का संदेश देते हुए रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को नि:शुल्क पौधे वितरित किए और उनकी नियमित देखभाल करने का संकल्प दिलवाया। शिविर में एमडीएम अस्पताल जोधपुर और नाहटा अस्पताल बालोतरा की टीमें भी मौजूद रहीं। इस विशाल रक्तदान शिविर में सैकड़ों मुस्लिम समाज के बंधु सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहे।