Aapka Rajasthan

Barmer इंडियन क्रिकेट टीम के विश्व चैंपियन बनने पर लोगो में उत्साह

 
Barmer इंडियन क्रिकेट टीम के विश्व चैंपियन बनने पर लोगो में उत्साह 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, टीम इंडिया के टी-20 विश्व कप जीतने पर कृष्ण सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर व मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। कृष्ण खेल संस्थान के अध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपराजित रहते हुए फाइनल जीत लिया है। संस्थापक धर्मेंद्र दवे के निर्देशन में सभी सदस्यों ने पटाखे फोड़कर व एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि भारत के लिए 11 साल बाद विश्व कप जीतना गर्व की बात है।

कोषाध्यक्ष ललित गोयल ने बताया कि इस जीत को यादगार बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों के नाम पर पौधे व ट्री गार्ड लगाए जाएंगे। इस अवसर पर पवन गहलोत, दिलीप अग्रवाल, जगदीश जाखड़, नितेश निम्बार्क, कुशाल ओझा, अनुराग अग्रवाल, मनीष गुप्ता, विजय त्रिवेदी, मुकेश जैन, सुजीत जीरावला, नवनीत भाटिया, भरत राजपुरोहित, मांगीलाल खत्री, भरत बंसल, रामू प्रजापत, विशाल राव, मोंटू सुराणा, अशोक सैन, अमित दवे, विशालपुरी, राम अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।