Barmer भारत-पाक सीमा पर ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ी गई
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे बाड़मेर में एमडी ड्रग बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई है। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में ड्रग बनाकर राजस्थान, गुजरात के अलावा देश के बड़े शहरों में सप्लाई की जाती थी। बाड़मेर के रामसर थाना इलाके में रेतीले टीलों में झोपड़ी और कमरे बनाकर यह फैक्ट्री पिछले कुछ सालों से संचालित की जा रही थी। गुजरात की राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से मंगलवार को फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां से ड्रग बनाने की मशीन, लिक्विड, केमिकल, जनरेटर समेत अन्य सामान जब्त किया गया है। एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
मामले में रामसर थाने की लापरवाही भी सामने आई है। इसके बाद एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने रामसर थाने के हेड कांस्टेबल समेत 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गुजरात के सूरत में एमडी ड्रग को लेकर कार्रवाई की थी। इसमें एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में युवक ने ड्रग बाड़मेर से लाने की जानकारी दी थी। एनसीबी ने इसकी जानकारी गुजरात डीआरआई को दी। इसके बाद गुजरात डीआरआई की टीम स्थानीय पुलिस के साथ बाड़मेर के रेतीले टीलों में बनी झोपड़ी और कच्चे कमरे में पहुंची।
ड्रग फैक्ट्रियों को राजस्थान में शिफ्ट किया जा रहा है
जानकारी में सामने आया कि राजस्थान के तस्कर जो मुंबई से एमडी ड्रग चोरी-छिपे खरीदते थे। वही अपराधी अब राजस्थान के सुनसान इलाकों में फैक्ट्री लगाकर ड्रग्स की खेप तैयार कर रहे हैं। वे इस ड्रग को मुंबई और गुजरात में बेचते हैं।