Aapka Rajasthan

Barmer भारत बंद के आह्वान पर कलेक्टर-एसपी ने ली सर्व समाज की बैठक

 
Barmer भारत बंद के आह्वान पर कलेक्टर-एसपी ने ली सर्व समाज की बैठक

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, एससी-एसटी वर्ग की ओर से 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान की खबरें चल रही है। इससे पहले प्रशासन व पुलिस लगातार सर्व समाज के लोगों के साथ मीटिंग कर रहा है। मंगलवार को पुलिस कान्फ्रेंस हॉल में एससी-एसटी सहित अलग-अलग समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ मीटिंग की गई। प्रशासन ने कहा कि सबको अपनी बात रखने का अधिकार है। बस इस बात का ध्यान रखें कि कानून को कोई हाथ में नहीं ले।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी-एसटी वर्गों के आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर निर्णय दिया गया था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर भारत बंद करने की खबरें शेयर हो रही हैं। इसके बाद प्रशासन व पुलिस मंगलवार को एससी-एसटी सहित समाज के साथ दूसरी बार मीटिंग की। मीटिंग में दलित समाज के प्रतिनिधि सहित अन्य समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।