Aapka Rajasthan

Barmer अवैध हथियार सप्लायर को पुलिस ने हिरासत में लिया

 
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,धंबोला थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में चार माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने झालावाड़ से गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया था.  थाना प्रभारी राकेश कटारा ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत किशोरी के अपहरण के मामले में एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है। वहीं, उसका एक और साथी था जो चार महीने से फरार था. इस पर डीएसपी रामेश्वरलाल के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया।  काफी खोजबीन के बाद तकनीकी आधार पर आरोपी की लोकेशन झालावाड़ में मिली। जिस पर टीम द्वारा आरोपी मोहकमपुरा, डबली कला तहसील खिलचीपुर थाना भोजपुर, मध्य प्रदेश निवासी कालूसिंह (36) पुत्र बिरमसिंह को झालावाड़ से गिरफ्तार किया गया।  आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि एसपी कुंदन कावरिया द्वारा जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. गठित टीम में थाना अधिकारी राकेश कटारा, हेड कांस्टेबल हेमेंद्र सिंह, कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह, जीतमल, नरेंद्र कुमार, श्रीनिवास की टीम ने कार्रवाई की।

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की जसोल पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दो माह पहले मेगा हाइवे पर कनपटी पर पिस्तौल रखकर लूट का प्रयास की घटना हुई थी। जिसमें दो आरोपी गिरफ्तार हुए थे। उनसे पूछताछ में उन्होंने अवैध हथियार भवानी सिंह से लाना बताया था। आरोपी थाने के टॉप-10 अपराधियों में शामिल हैं।

पुलिस ने बताया- सांचौर जिले के सरवाना बेड़िया गांव निवासी नारणाराम पुत्र कुंभाराम ने जसाले थाने में 30 मई को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 30 मई की रात को करीब 8 बजे मेगा हाइवे पर ट्रक लेकर धोरीमन्ना की तरफ ट्रक लेकर जा रहा था। मेगा हाईवे पर असाड़ा गांव में दो बाइकों पर आए युवकों ने लूट करने के मकसद से ट्रक को रुकवाया। ट्रक ड्राइवर की कनपटी पर पिस्टल तानकर कैश लूटने की कोशिश की। ड्राइवर ने सूझबूझ और लोगों की मदद से दोनों को पकड़ लिया। फिर वहां पर खड़े लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर दोनों भूपेंद्र सिंह व गणपतसिंह को गिरफ्तार पकड़ लिया। ड्राइवर की रिपोर्ट पर जसोल थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली। पूछताछ के दोनों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से एक पिस्तल बरामद की।

जसोल थानाधिकारी चंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र से पूछताछ में अवैध पिस्तल आरोपी भवानी सिंह लाना बताया। इस पर पुलिस ने अवैध हथियार सप्लायर की तलाश शुरू की। बीते 2 माह ठिकानें बदल-बदल कर फरारी काट रहा था। पुलिस को तकनीकी मदद से आरोपी भवानीसिंह पुत्र जसंवतसिंह निवासी दावड़ की ढाणी बेलवा राणाजी बालेसर जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ जोधपुर जिले के अलग-अलग थानों में मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में 11 मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी थाने के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था।