Aapka Rajasthan

Barmer होटल की आड़ में नशीली दवाओं की आपूर्ति , युवक गिरफ्तार

 
Kota में 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए होटल संचालक को गिरफ्तार किया है। होटल की आड़ में मादक पदार्थ की सप्लाई कर रहा था। इसके कब्जे से 10 किलो डोडा पोस्त व 4 कार्टन अवैध शराब के जब्त किए है। पुलिस आरोपी से डोडा-पोस्त व मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 1.60 लाख रुपए है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि मेगा हाइवे ढीमड़ी गांव में स्थित न्यू महादेव होटल पर अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई हो रही है। पुलिस ने जानकारी पुख्ता कर होटल पर दबिश दी गई। तलाशी लेने पर 10 किलोग्राम डोडा-पोस्त, 42 बोतल बीयर व 60 पव्वे देशी शराब के मिले। इस पर पुलिस ने होटल संचालक जसाराम पुत्र रुपाराम निवासी सउओं की बेरी मीठड़ा खुर्द धोरीमन्ना बाड़मेर को दस्तयाब कर पूछताछ की।

गुड़ामालानी थानाधिकारी सूरजाराम चौधरी के मुताबिक होटल संचालक जसाराम के खिलाफ गुड़ामालानी थाने में एनडीपीएस व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जसाराम से अवैध डोडा-पोस्त व अवैध शराब की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल लाधुराम, कांस्टेबल चेतनराम, आसुराम, हबीब खान, रुगाराम और नाथुसिंह शामिल थे।