Barmer विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अस्पताल में जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को एनसीडी क्लीनिक जिला अस्पताल बाड़मेर में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें धूम्रपान से होने वाले नुकसान पर चर्चा की गई। धूम्रपान से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही ओपीडी में आए स्वास्थ्यकर्मियों व मरीजों को तंबाकू से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इसमें एनसीडी प्रभारी अधिकारी डॉ. हनुमानराम चौधरी ने कहा कि धूम्रपान मानव जीवन के लिए अभिशाप है।
यह न केवल स्वयं के जीवन में जहर घोलता है बल्कि दूसरों के जीवन में भी जहर घोलता है। उन्होंने कहा कि तंबाकू से कई गंभीर बीमारियां होती हैं, समाज को इससे बचना चाहिए। डीईओ अशोक सिंह महेचा चूली ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एनसीडी ओपीडी में आए 170 मरीजों में से 30 मरीजों को तंबाकू सेवन से बचने के लिए निकोटीन गम दी गई। साथ ही निकोटीन गम के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन प्रेम सिंह निर्मोही ने कहा कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, इससे कैंसर व टीबी जैसी घातक बीमारियां होती हैं।
इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर संतोष विश्नोई, तुलसी चौधरी, एआरटी डाटा मैनेजर अबरार मोहम्मद मौजूद थे। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांता लिमिटेड एवं धारा संस्थान की ओर से मोबाइल हेल्थ वैन टीम बाड़मेर 1, बाड़मेर 2 एवं गुड़ामालानी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। धारा संस्थान के मुख्य कार्यकारी महेश पनपालिया ने बताया कि चयनित गांवों में प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मोबाइल हेल्थ वैन टीम ने लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। साथ ही लोगों को तंबाकू का सेवन न करने की शपथ भी दिलाई गई।