Barmer टीडी में खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया
Sep 14, 2024, 19:00 IST
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, 68वीं 17 व 19 वर्षीय जिला स्तरीय छात्र-छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता डीएवी सीनियर सैकंडरी स्कूल जावर माइंस में 8 से 12 सितंबर तक आयोजित की गई। डीएवी विद्यालय के प्रांगण में समापन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि राम मुरारी चेयरमैन डीएवी एचजेडएल सीनियर सैकंडरी स्कूल, उपजिला शिक्षा अधिकारी हिम्मत सिंह चरण, कार्यवाहक जिला खेल प्रभारी, डीएवी स्कूल प्रधानाचार्य हरबंस सिंह,
जिंक फुटबॉल अकादमी की सीईओ आकाश नरूला, प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक देवीलाल मीणा, प्रधानाचार्य सिघटवाड़ा, प्रतियोगिता के संयोजक कन्हैयालाल बार्बर व निर्णायक शेखर मीणा, दिनेश मीणा समोड़ा, महेंद्र कुमार मीणा, जितेंद्र कुमार मीणा, गोविंद मीणा, जयप्रकाश माल, भगवानलाल मीणा, राकेश मीणा थे। प्रतियोगिता में 33 टीमों ने भाग लिया।